देशबन्धु, डिंडौरी | जनपद पंचायत अमरपुर के अंर्तगत ग्राम पंचायत कमको मोहनिया में स्टाप डेम निर्माण कार्य में भारी चार करने का मामला सामने आया है। दरअसल ग्राम कामको मोहनिया में बालक छात्रावास के पास लाखों की लागत से स्टाप डेम का निर्माण कार्य सरपंच, सचिव और उपयंत्री के द्वारा अपने चहेते ठेकेदार से स्टॉप डैम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में मापदंडों को दरकिनार कर गुणवत्ताहीन निमार्ण सामग्री का उपयोग कर मनमर्जी तरीके से स्टॉप डैम का निर्माण किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टाप डैम निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री क्रय करने के लिए ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा कोई निविदा प्रकाशित नहीं किया गया और न ही कोई जानकारी दी। ग्रामीणों का कहना है कि मनमर्जी पूर्वक अपने चहेते सप्लायरों से घटिया सामग्री क्रय कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण एजेंसी को आर्थिक लाभ दिलाने की स्वार्थ में स्टॉप डैम के नींव में पत्थर, बोल्डर, बजरी एवं नाम मात्र की सीमेंट मिलाकर घटिया स्तर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे उक्त स्टॉप डैम चंद दिनों में ही टूट जाएगी और शासन की लाखों रुपए पानी में बह जाएगा।
मापदंडों को दरकिनार कर निर्माण कराया जा रहा है स्टॉप डैम….
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव और उपयंत्री के द्वारा मापदंडों को दरकिनार कर गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री से कार्य कराया जा रहा है, स्टाप डेम निर्माण कार्य में नींव में गिट्टी, सीमेंट और रेत की जगह बोल्डर पत्थर एवं नदी की लोकल बजरी डालकर नींव बनाया जा रहा है। जिस कारण स्टॉप डैम घटिया स्तर के बन रहा है। वही ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से स्टॉप डैम का निर्माण कार्य को शासकीय मापदंड के अनुसार बनाया जाने और भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच, सचिव और उपयंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है।