नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 72 प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजा है। सभी शिक्षक तुर्कू विश्वविद्यालय से तीन सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि आज पंजाब शिक्षा क्रांति के लिए बहुत ही अहम दिन है। आज पांचवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले हमारे 72 प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण तीन हफ्ते की होगी और इसके लिए हमने फिनलैंड दूतावास में फिनलैंड के राजदूत की मौजूदगी में एमओयू साइन किए थे। प्राथमिक शिक्षकों का यह पहला बैच है। इसके बाद नियमित बैच जाते रहेंगे। इससे पहले हम अपने 202 प्रधानाध्यापकों को सिंगापुर और 152 हेड मास्टर्स को आईआईएम अहमदाबाद भेज चुके हैं। इसी के साथ-साथ शिक्षा क्रांति के तहत पंजाब में बुनियादी ढांचे पर बहुत बड़ा काम हुआ है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास पंजाब में 20 हजार स्कूल हैं और लगभग 27 लाख बच्चे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले 20 हजार में से 8 हजार स्कूल ऐसे थे, जहां चारदीवारी नहीं थी। अब उन स्कूलों में चारदीवारी बन चुकी हैं। 1500 स्कूल ऐसे थे, जहां बच्चियों के लिए वॉशरूम नहीं थे, अब वहां वॉशरूम बन चुका है।
दो लाख बच्चे स्कूल में जमीन पर बैठते थे। अब कोई भी बच्चा पंजाब में जमीन पर नहीं बैठता है। फर्नीचर मुहैया हो चुका है। इसके साथ-साथ सरकारी स्कूलों में बस सेवाएं, वाई-फाई, सुरक्षा गार्ड, चौकीदार की सुविधा विकसित हो गई है। हमें पंजाब शिक्षा क्रांति में बहुत कुछ हासिल करना है। यह बैच एक शुरुआत है।
पंजाब के स्कूलों को आधुनिक और उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए मान सरकार कई स्तर पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पंजाब में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ परियोजना के तहत 23 जिलों के 118 सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ के तौर पर विकसित किए जाने की योजना है।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी