चंडीगढ़, 22 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने ऐसा कदम उठाया है जो न केवल देश में, बल्कि पूरी दुनिया में किसी राज्य ने पहले नहीं उठाया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पंजाब के सीएम भगवंत मान की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो रिपोस्ट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार अब अपने नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर मुफ्त में देगी।
केजरीवाल ने कहा कि इस स्कीम के तहत राज्य के हर नागरिक को इलाज के लिए सरकार की ओर से यह आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी।
उन्होंने इसे एक ‘ऐतिहासिक ऐलान’ बताया और कहा कि इस फैसले ने पंजाब को दुनिया का पहला राज्य बना दिया है जो अपने लोगों को इतने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सुरक्षा दे रहा है।
उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “सिर्फ देश ही नहीं, दुनिया में पंजाब पहला ऐसा राज्य है जो अपने नागरिकों को 10 लाख रुपए का हेल्थ कवर मुफ्त में उपलब्ध करवा रहा है।”
केजरीवाल ने लिखा, “ईमानदार सरकार हो तभी लोगों को ऐसी सुविधाएं दी जा सकती हैं। पुरानी सरकारों में नेता जनता का पैसा जनता पर खर्च न कर खुद हड़प जाया करते थे। अब पंजाब में जनता की सरकार है जो जनता का पैसा जनता पर ही खर्च करती है।”
उन्होंने लोगों से अपील की है कि पंजाब के सीएम ने सोमवार को ऐतिहासिक ऐलान किया है। इनका ये ऐलान जरूर सुनें।
बता दें कि पंजाब में मंगलवार से ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होने वाली है। इस योजना के तहत पंजाब के परिवारों को प्रति परिवार 10 लाख रुपए तक की मुफ्त कैशलेस हेल्थ बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। सीएम भगवंत मान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी प्राथमिकताएं हेल्थ, रोजगार, एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर हैं।
भगवंत मान ने कहा कि सारी दवाइयां आम आदमी क्लीनिक में उपलब्ध हैं। आज मैं हेल्थ से जुड़े कुछ बड़े ऐलान करने जा रहा हूं। एक करोड़ से ज्यादा मरीज आम आदमी क्लीनिक से इलाज करवा चुके हैं।