अमृतसर, 7 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब के कांग्रेस प्रभारी और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अमृतसर के रमदास इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बघेल ने बाढ़ से हुए नुकसान के लिए केंद्र और राज्य सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि समय पर उचित कदम उठाए गए होते तो स्थिति इतनी गंभीर न होती।
मीडिया से बातचीत में बघेल ने कहा, “पंजाब को बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है। रावी, सतलुज और ब्यास नदियों ने तबाही मचाई है, लेकिन इसका असली कारण बारिश से ज्यादा सरकार की लापरवाही है। अगर नहरों की समय पर सफाई और अन्य ढांचों की मरम्मत की गई होती तो इतना बड़ा नुकसान टाला जा सकता था।”
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा तक नहीं किया और सरकार केवल बयानबाजी तक सीमित रही।
भूपेश बघेल ने पिछले तीन दिनों से पंजाब के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर ये दौरे किए जा रहे हैं। मैं पीड़ितों की स्थिति का जायजा ले रहा हूं और पूरी रिपोर्ट राहुल गांधी और खड़गे को सौंपी जाएगी।
उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर नहरों की नियमित सफाई और मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी तबाही से बचा जा सके।
उन्होंने स्थानीय लोगों की एकजुटता की सराहना की, जो बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि जहां सरकार अपना फर्ज निभाने में नाकाम रही हैं, वहां किसान, सेवादार और आम लोग पीड़ितों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। वे चारा, अनाज, लंगर और दवाइयां बांट रहे हैं। इनके जज्बे को सलाम है।
बघेल ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित करने के साथ-साथ उनकी समस्याएं सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से तत्काल प्रभावी कदम उठाने और पीड़ितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की।
–आईएएनएस
एकेएस/एएस