चंडीगढ़, 2 नवंबर (आईएएनएस)। पंजाब के संगरूर जिले में दो ट्रकों के बीच एक कार के कुचल जाने से चार साल के बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बुधवार रात जब यह हादसा हुआ तब कार सवार मलेरकोटला से सुनाम की ओर जा रहे थे। वे सुनाम कस्बे के रहने वाले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन सभी की मौके पर ही मौत हो गई और स्थानीय लोगों को मलबे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।
स्थानीय विधायक एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने हादसे पर दुख जताया है।
–आईएएनएस
एसकेपी