चंडीगढ़, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब में शनिवार को भाजपा, कांग्रेस व अकाली दल के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। इनमेें भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग विंग के सचिव कुलदीप सिंह शंटी, शिरोमणि अकाली दल के अनुसूचित जाति विंग के महासचिव गुरदर्शन लाल व नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के पंजाब उपाध्यक्ष राहुल शर्मा शामिल हैं।
तीनों नेताओं को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया। इस अवसर पर जालंधर से आप के लोकसभा उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और वरिष्ठ आप नेता राजविंदर कौर थियारा उपस्थित थे।
शंटी व गुरुदर्शन लाल दोआबा क्षेत्र के हैं। राहुल शर्मा माझा क्षेत्र के प्रभावशाली युवा नेता हैं।
शर्मा गुरदासपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता हैं और युवाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। इस अवसर पर कई अन्य लोग भी आप में शामिल हुए।
एक बयान में मुख्यमंत्री मान ने कहा कि दो साल में आप सरकार के काम से प्रभावित होकर हर वर्ग के लोग लगातार पार्टी से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी पंजाब में 13-0 से लोकसभा चुनाव जीतकर इतिहास रचेगी।
–आईएएनएस
सीबीटी/