पटना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में पोस्टर की राजनीति नियमित क्रिया है और हर दल इसका इस्तेमाल विरोधी दलों के नेताओं के साथ-साथ पार्टी के भीतर भी निशाना साधने के लिए एक उपकरण के रूप में करता है।
ताजा घटनाक्रम गुरुवार को तब सामने आया जब जदयू एमएलसी संजय सिंह ने पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर को हटाते हुए शहर भर में पोस्टर लगा दिए।
इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मंत्री लेसी सिंह और सुमित सिंह और जेडी-यू के लगभग सभी शीर्ष नेताओं की तस्वीरें हैं- कुशवाहा को छोड़कर।
सूत्रों ने बताया है कि राजद विधायक सुधाकर सिंह और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कुशवाहा ने कई बयान दिए हैं। साथ ही उनकी इच्छा बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने की भी है। अटकलों पर ब्रेक लगाने के लिए नीतीश कुमार खुद बयान देने के लिए सामने आए थे। नीतीश कुमार ने कहा था कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में जदयू का कोई विधायक मंत्री नहीं बनेगा क्योंकि सीटें सीमित हैं और सिर्फ राजद और कांग्रेस के नेताओं को समायोजित किया जाएगा।
–आईएएनएस
केसी/एएनएम