पटना, 9 फरवरी (आईएएनएस)। पटना के एक प्रमुख ट्रांसपोर्टर की बुधवार देर रात बैरिया बस स्टैंड पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, घटना बुधवार रात करीब 10 बजे पटना-मसौढ़ी मोड़ पर उस समय हुई जब ट्रांसपोर्टर कृपा शंकर सिंह अपनी बसों का संचालन देखने बैरिया बस स्टैंड गए थे।
सिंह को 5 गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि स्थानीय दबंग लोग उनसे रंगदारी टैक्स (जबरन वसूली) की मांग कर रहे थे और वह इसे देने से इनकार कर रहे थे।
अगम कुआं थाने के सब इंस्पेक्टर रामायण राम ने कहा, जब कृपा शंकर बैरिया बस स्टैंड पर पहुंचे, तो कुछ दबंग लोग उनके पास आए और उनसे पैसे की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और मामला यहां तक पहुंच गया कि आरोपियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। रामायण राम ने कहा, हम आरोपियों की पहचान के लिए बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एफजेड/एएनएम