जबलपुर. बंद पड़े वेयर हाउस में वृद्ध की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. सिर पर पत्थर से हमला कर वृद्ध की हत्या की गयी है. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है. पुलिस को लाश के पास से खून लगा पत्थर भी मिला है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उडीया मोहल्ला निवासी संपत यादव उम्र 58 साल घर के समीप बंद पडे वेयर हाउस स्थित एक कमरे में रात को सोता था. रोजाना की तरफ वृध्द वेयर हाउस में बने कमरे में सोने चला गया था. बंद पडे वेयर हाउस में गत रात एक बर्थडे पार्टी मनाई गयी थी. बर्थ-डे पार्टी के शामिल युवाओं ने केक काटा था. आज सुबह वेयर हाउस के गेट के समीप संपत यादव की रक्तरंजित शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई. मृतक के सिर में पत्थर से प्रहार कर चोट पहुँचाये जाने के निशान थे. शव के समीप ही खून लगा हुआ पत्थर भी मिला है.
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी गयी है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच करवाई जा रही है. इसके अलावा बर्ड-डे पार्टी मनाने वालों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रही है. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अभी तक आरोपी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और शीघ्र सफलता मिलने की उम्मीद है.