भुवनेश्वर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को पदमपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि पदमपुर को एक साल के भीतर जिले का दर्जा दिया जाएगा।
सीएम नवीन पटनायक ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के पदमपुर, पाईकमल और झारबांध में जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों को यह आश्वासन दिया है।
बीजद ने पिछले साल दिसंबर में पदमपुर उपचुनाव में 42,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। उपचुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने पदमपुर को अलग जिला बनाने की घोषणा की थी।
सीएम नवीन पटनायक ने सार्वजानिक बैठक में कहा कि पिछली बार मैंने पदमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुछ घोषणाएं की थीं। उसमें से पैकमल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया है। चक्रधर बांध परियोजना के लिए काम शुरू हो चुका है और 133/11 केवी सबस्टेशन स्थापित करने के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पदमपुर क्षेत्र के विकास के लिए 64 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
सीएम ने कहा कि उपचुनाव के दौरान पदमपुर क्षेत्र के कई लोगों ने पटनायक से मुलाकात की थी और पदमपुर सब-डिविजन के प्रत्येक वार्ड, पंचायत और एनएसी के विकास के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। लोगों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार फंड स्वीकृत किया गया है, जो ओडिशा के इतिहास में पहली बार है।
पटनायक ने पिछले उपचुनाव के दौरान निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने वाले केंद्रीय मंत्रियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ने धान खरीद, फसल बीमा, रेलवे, केंदू पत्ते पर जीएसटी माफ करने आदि के बारे में लोगों से कई वादे किए हैं।
गौरतलब है कि उपचुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव, धर्मेद्र प्रधान और बिशेश्वर टुडू ने चुनावी प्रचार में हिस्सा लिया था।
तोमर ने लाभार्थी किसानों को फसल बीमा दावों के वितरण के बारे में कहा था, जबकि वैष्णव ने पदमपुर तक रेलवे लाइन के निर्माण की बात कही थी और धर्मेद्र प्रधान ने केंदू के पत्तों पर जीएसटी के बारे में कहा था।
बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने महिला एसएचजी को 1.23 करोड़ रुपये की ऋण सहायता वितरित की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एसएचजी पैसे का उपयोग करके अच्छे उद्यमी बनेंगे।
पटनायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने बरगढ़ से नुआपाड़ा वाया पैकमल और पदमपुर तक रेल लाइन बनाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अभी तक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी नहीं की है। भाजपा सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पदमपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में नहीं बुलाए जाने पर भी नाराजगी जताई।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके