जबलपुर. पनागर पुलिस ने गल्ला मंडी में दबिश देकर एक दर्जन जुआडिय़ों को दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 हजार रुपये की नगदी, एक कार व बारह मोबाईल जप्त किये है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गल्ला मंडी में दबिश दी गई. जहां पुलिस को देखकर कुछ जुआड़ी भाग खड़े हुए.
पुलिस ने मौके से एक दर्जन जुआडिय़ों को दबोचा. जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम शेख वकील, हर्षित सोंधिया दोनेां निवासी जयप्रकाश वार्ड पनागर, अनूप श्रीपाल निवासी गांधी वार्ड पनागर, प्रकाश वंशकार निवासी सुभाष वार्ड पनागर, गौरव कुशवाहा निवासी प्रताप वार्ड पनागर, किल्लू निजाम निवासी पठानी मोहल्ला पनागर, मोंटी केशरवानी निवासी गल्ला मंडी पनागर, संतोष साहू निवासी विद्यासागर वार्ड पनागर, सुधीर गोटिया निवासी आजाद वार्ड पनागर, शुभम ठाकुर निवासी जयप्रकाश वार्ड पनागर, सिबू खेतपाल निवासी गुरूनानक वार्ड पनागर, विवेक विश्वकर्मा निवासी गल्ला बजार पनागर को पकड़ा.
आरोपियों ने बताया कि उक्त जुआं प्रदीप नायक खिलवा रहा था, जो कि मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फड़ से ताश के 52 पत्तें, 41 हजार बीस रुपये की नगदी व बारह मोबाईल और एक कार जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की है.