जबलपुर. रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेल (पमरे) से गुजरने वाली 13 रेलगाडिय़ों का पमरे के अशोक नगर, मुंगावली एवं बदरवास स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में छ: माह के लिए ठहराव प्रदान किया गया है. प्रभावी तिथियों से अशोक नगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 18573 का 17 जनवरी से 15 जुलाई 2025 तक सुबह 04:28/04:30 बजे, गाड़ी संख्या 18574 का 12 जनवरी से 10 जुलाई तक सुबह 09:46/09:48 बजे रहेगा.
इसी तरह प्रभावी तिथियों से मुंगावली स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 19053 का 10 जनवरी से 08 जुलाई 2025 तक रात्रि 22:18/22:20 बजे, गाड़ी संख्या 19054 का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक रात्रि 00:25/00:27 बजे, गाड़ी संख्या 20971 को 11 जनवरी से 9 जुलाई तक सुबह 10:43/10:45 बजे, गाड़ी संख्या 20972 का 13 जनवरी से 11 जुलाई तक सायं 18:10/18:12 बजे, गाड़ी संख्या 18207 का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक प्रात: 05:23/05:25 बजे, गाड़ी संख्या 18208 का 15 जनवरी से 13 जुलाई तक प्रात: 06:12/06:14 बजे, गाड़ी संख्या 20482 का 12 जनवरी से 10 जुलाई तक सायं 16:18/16:20 बजे रहेगा.
प्रभावी तिथियों से बदरवास स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय-सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 20961 का 14 जनवरी से 12 जुलाई तक रात्रि 21:04/21:06 बजे, गाड़ी संख्या 20962 का 16 जनवरी से 14 जुलाई तक सुबह 06:35/06:37 बजे, गाड़ी संख्या 22193 का 13 जनवरी से 11 जुलाई तक रात्रि 21:04/21:06 बजे, गाड़ी संख्या 22194 का 11 जनवरी से 9 जुलाई तक आगमन/प्रस्थान समय रात 19:18/19:20 बजे रहेगा. यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.