शहडोल, देशबन्धु. राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेशानुसार परख सर्वेक्षण चार दिसम्बर को आयोजित है. सर्वेक्षण का कार्य डाइट के 128 छात्राध्यापक प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के द्वारा एफआई के रूप मे किया जाना है.
इसी तारतम्य में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण करने का एफ आई का दो दिवसीय प्रशिक्षण 25 और 26 नवंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्राचार्य रमाशंकर गौतम के मार्गदर्शन और नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर्स अनिल श्रीवास्तव व अनिल पटेल द्वारा दिया गया.
उन्मुखीकरण करण प्रशिक्षण में डीपीसी अमरनाथ सिंह, डाइट से श्रीमती अभिलाषा मिश्रा, पुष्पेन्द्र तिवारी, प्राची भटनागर, अनामिका मिश्रा और केदार मिश्रा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया.
डाइट के प्राचार्य रमाशंकर गौतम ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य कक्षा 3, 6 एवं 9 में अध्ययनरत छात्रों का किया जाना है. इस हेतु राष्ट्रीय स्तर से शहडोल जिले की 128 स्कूलो का चयन किया गया है.