सतना, देशबन्धु। थाना प्रभारी नागौद को ज्ञापन सौंप कर एक व्यक्ति ने परिवार के सुरक्षा की मांग की गुहार लगाई है। हाल ही में दिये गये ज्ञापन में धर्मेंद्र चतुर्वेदी जो जिओ कर्मचारी हैं उन्होने कहा है कि प्रशांत चतुर्वेदी पिता रावेंद्र चतुर्वेदी से मुझे और मेरे परिवार को खतरा है। जिसके चलते पुलिस मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करे।
सनकी है प्रशांत
शिकायती आवेदन में बताया गया कि प्रशांत चतुर्वेदी की सनक के कारण उनका और परिवार का जीन दूभर हो गया है। प्रशांत चतुर्वेदी नाम का व्यक्ति पीने की पाइप लाइन, बिजली का कनेक्शन तक काट देता है। जिसके चलते हम लोग पूरी तरह से परेशान हैं।
कर चुका है प्रयास
साथ ही आवेदन में पुलिस को यह भी बताया है कि प्रशांत चतुर्वेदी ने एक बार अपनी कार (एम पी 1663 ) जान लेने का प्रयास भी कर चुका है। जिसके चलते हम लोग पूरी तरह से भयभीत हैं। इस व्यक्ति का खौफ इतना है कि बच्चे पढऩे जाने से डरते हैं, रात भर जागने के कारण पत्नी की तबीयत भी बिगड़ चुकी है। धमेंद्र चतुर्वेदी ने अपने और अपनी परिवार की सलामती की रक्षा के लिए थाने से गुहार लगाई है।