पलवल, 19 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार-प्रसार का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा के तमाम स्टार प्रचारक भी पलवल में चुनाव प्रचार के जरिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं। पलवल में भाजपा के स्टार प्रचारकों की ओर से किए जा रहे प्रचार-प्रसार को लेकर पलवल के कांग्रेस प्रत्याशी करण दलाल की प्रतिक्रिया सामने आई।
करण दलाल ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा और केंद्र में जब हमारी सरकार थी, तब हमने पलवल में कई विकास कार्य किए। मैंने पलवल को जिला बनाया, मेरे समय में जितने भी काम हुए, आज तक उनमें कोई कमी नहीं आई। भाजपा के शासन में पलवल को जामनगर बना दिया गया। जरा सी बारिश में पलवल डूबता हुआ शहर बन जाता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में फिरौती मांगी जा रही है। व्यापारी परेशान हैं। पलवल में बहन-बेटियों की चेन छीनी जा रही है। दलित समाज के लोगों को मकान बनाने के लिए पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में हमने गरीबों को 100 गज के प्लॉट दिए थे और सरकार आने पर फिर देने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी विकास का काम हुआ, वह कांग्रेस ने किया। इसके अलावा, पलवल में भी जो विकास हुआ, वह कांग्रेस ने और मैंने किया। भाजपा ने अगर पलवल में विकास का कोई काम किया है, तो वह लिस्ट लेकर आए। इस लोकसभा क्षेत्र में अगर पीएम मोदी ने भी कोई काम किया है, तो वह भी बताएं। मेट्रो का ऐलान हमने भी किया है और इन्होंने भी किया है, लेकिन मेट्रो हम ही लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा आज भी काम की बात नहीं कर रही है। काम की बात तो कांग्रेस कर रही है। नोएडा गुरुग्राम की तर्ज पर पलवल में भी विकास करेंगे। बहन-बेटियों को दो-दो हजार रुपये प्रति महीने देंगे। 6 हजार रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे। 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ करेंगे।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी