लॉस एंजिल्स, 15 जुलाई (आईएएनएस)। पश्चिमी अमेरिका के एक बड़े क्षेत्र में गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूटने की आशंका है। देश के पश्चिम और दक्षिण में खतरनाक गर्मी की लहर जारी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएस नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) के हवाले से बताया कि शनिवार और रविवार के बीच कैलिफोर्निया, नेवादा, एरिजोना, टेक्सस, फ्लोरिडा, ओरेगन और इडाहो में 45 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है।
एरिज़ोना और नेवादा के कुछ हिस्सों में अगले शुक्रवार को तापमान 130 डिग्री फ़ारेनहाइट (54 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच सकता है। फीनिक्स और लास वेगस में सर्वकालिक उच्चतम तापमान की संभावना की चेतावनी दी गयी है। दोनों शहरों में अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की गई है।
लास वेगस में रविवार को अब तक का सबसे गर्म दिन होने वाला है। तापमान 118 डिग्री फ़ारेनहाइट (48 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच सकता है।
मौसम सेवा के अनुसार, दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया, नेवादा और एरिज़ोना में रेगिस्तान के कुछ हिस्सों में शनिवार को तापमान 120 डिग्री फ़ारेनहाइट (49 डिग्री सेल्सियस) से ऊपर होने की संभावना है।
एनडब्ल्यूएस के अनुसार, तापमान में वृद्धि दक्षिण-पश्चिम में उच्च दबाव के चलते है।
–आईएएनएस
एसकेपी