टोक्यो, 25 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिमी जापान के वाकायामा प्रांत के तट पर एक मालवाहक जहाज दूसरे मालवाहक जहाज से टकरा गया जिसमें एक जहाज पानी में पलट गया। इस हादसे में चालक दल के दो सदस्य कथित तौर पर लापता हो गए हैं। स्थानीय मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
लाइबेरिया में पंजीकृत मालवाहक जहाज ने रात करीब 11.40 बजे एक इमरजेंसी कॉल की। क्योडो न्यूज ने देश के तट रक्षक का हवाला देते हुए बताया कि गुरुवार की रात को यह खबर आई कि लाइबेरिया का मालवाहक जहाज प्रीफेक्चर के बाहर केआईआई चैनल में एक जापानी मालवाहक जहाज इज़ुमी मारू से टकरा गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इज़ुमी मारू पलट गया, 499 टन वजनी मालवाहक जहाज के चालक दल के पांच सदस्यों में से तीन को बचा लिया गया, जबकि दो लापता हैं।
इसमें कहा गया है कि जापान तटरक्षक बचाव दल शेष दो की तलाश कर रहे हैं।
लाइबेरिया जहाज के चालक दल के किसी के घायल होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।
–आईएएनएस
एसकेपी