नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। पश्चिमी दिल्ली में एक तीन मंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने के बाद आठ लोगों को बचा लिया गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि सुभाष नगर इलाके में आग लगने की सूचना सोमवार रात करीब 11 बजे मिली।
गर्ग ने कहा, मौके पर दमकल की कुल दो गाड़ियां भेजी गईं। आग पर घंटों के भीतर काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा, आग इलेक्ट्रॉनिक मीटर बोर्ड में लगी थी जो ग्राउंड फ्लोर पर था और पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल से आठ लोगों को सीढ़ी और खिड़कियों से सुरक्षित बचा लिया गया।
–आईएएनएस
एसकेपी