भागलपुर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना के पीछे पश्चिम बंगाल सरकार की सुनियोजित साजिश है।
भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुस्लिम प्रेम और हिंदुओं से नफरत जगजाहिर है। उन्हें मंदिर में जाना पसंद नहीं, लेकिन नमाज अदा करना भाता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में स्थिति बहुत गंभीर है। वहां की सरकार ने मुर्शिदाबाद में सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया। जिस ढंग से घटना को अंजाम दिलवाया गया, वह बहुत ही शर्मनाक है। अगर देश में हिंदू सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो और कहां रहेंगे।
उन्होंने साफ कहा कि इस घटना को किसी जाति वर्ग को निशाना नहीं बनाया गया, बल्कि हिंदू समझकर उन पर ज्यादती की गई है। केंद्र सरकार ने बीएसएफ को भेजकर स्थिति को नियंत्रित किया है और शांति का माहौल कायम किया है। लोगों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी जो करना होगा, भारत सरकार करेगी।
सतीश चंद्र दुबे ने कहा, “ममता बनर्जी को अगर हिंदू वर्ग से इतनी ही दिक्कत है, तो हिंदुस्तान छोड़कर किसी दूसरी जगह जाकर बस जाएं, जहां मुस्लिम वर्ग के लोग ज्यादा रहते हैं।”
इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वर्तमान में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और आगामी विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। बिहार में 1990 से 2005 के बीच जो जंगलराज था, नीतीश कुमार ने उसे समाप्त कर राज्य को विकास की राह पर बढ़ाया है। बिहार की जनता एनडीए के साथ है और आने वाले चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की ‘जमीन’ और ‘जमीर’ दोनों खत्म हो चुकी है। जनता कांग्रेस को पूरी तरह नकार चुकी है। बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं बचा है।
इससे पहले उन्होंने भागलपुर, कुप्पा घाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम गए, जहां उन्होंने आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज के दर्शन किए और आश्रम के दिवंगत आचार्यों पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद की कामना की।
–आईएएनएस
एमएनपी/एकेजे