कोलकाता, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के तामलुक में नेशनल हाईवे-116 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात हुई दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। चार मृतकों में से तीन की पहचान प्रशांत रॉय, राजेंद्र सामंत और भास्कर मोदोक के रूप में हुई है। चौथी मृतक एक महिला है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
चश्मदीदों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहे एक चार पहिया वाहन की विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और उसी लेन से गुजर रहे तीन साइकिल सवारों को टक्कर मारने के बाद वाहन नेशनल हाईवे के पास एक नहर में जा गिरा।
दो साइकिल सवार रॉय और सामंता तथा चार पहिया वाहन के चालक मोदोक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला उसी चार पहिया वाहन में सवार थी। तीसरा साइकिल सवार, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुर्घटना में मारे गए दोनों साइकिल सवार पूर्वी मिदनापुर जिले के तामलुक के भंडारबैरिया के निवासी हैं। मृतक चालक पश्चिमी मिदनापुर जिले के घाटल का निवासी है।
शुरुआत में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, बाद में स्थानीय थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य में जुट गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिन मृतकों की पहचान हो गई है उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
चश्मदीदों ने बताया कि मृतक चालक और महिला यात्री के शव वाहन में फंसे हुए थे और पुलिस को शवों को वाहन से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
–आईएएनएस
एफजेड/