जबलपुर 28 अक्टूबर. सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर पश्चिम मध्य रेलवे में “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” 28.10.2024 से 03.11.2024 तक के रूप में मनाया जा रहा है. इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” पर आधारित है.
इसी कड़ी में सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने अपर महाप्रबंधक श्री आर. एस. सक्सेना एवं मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों सहित अन्य रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने तथा भृष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की शपथ दिलाई.
इसी श्रृंखला में पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों में भी सतकर्ता जागरूकता की शपथ ली गई. तीनों मंडलों पर भी “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया जा रहा है.
महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की अध्यक्षता में सतर्कता सप्ताह के अवसर पर सतर्कता बुलेटिन के 29 वें अंक का विमोचन भी किया गया. महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने बताया कि इसका उद्द्येश्य नागरिकों में सतर्कता और भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, साथ ही भ्रष्टाचार को दूर करने हेतु आधुनिक तकनीकी का अधिकतम उपयोग कर पारदर्शिता बढ़ाने, तय समय सीमा में कार्य निष्पादन करने पर अत्यधिक बल दिया. वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीरज कुमार ने आज के परिवेश में अपने कर्तव्य के प्रति सत्यनिष्ठ रहते हुए भ्रष्टाचार का विरोध कर भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने की बात कही.
इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री गुरिन्दर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर श्री एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री राजीव कुमार यादव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर श्री मुकेश, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रभात, प्रमुख वित्त सलाहकार सुश्री मनजित कौर, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. श्याम सुन्दर, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (मालभाड़ा) श्रीमती रश्मि बघेल सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्षों और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
*जनसम्पर्क विभाग पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर*