जबलपुर. बरेला के गौर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत पसरीचा होटल में आयोजित शादी समारोह में तेज आवाज में साउंड बॉक्स बजाये जा रहे थे. जिसकी शिकायत कालोनीवासियों ने पुलिस से की.
सूचना पर पहुंची गौर चौकी पुलिस को गणेश गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी शारदा मंदिर के पास बरेला का गाना बजाते हुए ध्वनि प्रदूषण करते मिला.
जिसके द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मिक्सर मशीन एवं एक यूरो पावर मशीन, एक साउण्ड बाक्स, 4 नग लीड जब्त करते हुए गणेश गौड़ के विरूद्ध म.प्र.कोलाहल अधिनियम तथा के तहत कार्यवाही की.