नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देशभर में निंदा हो रही है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बुधवार को इस हमले को इंसानियत के खिलाफ साजिश बताया।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “पहलगाम में हादसा, बुजदिलों द्वारा आक्रामक तरीके से बेकसूर लोगों की जान लेना इंसानियत के खिलाफ अपने आप में बहुत भारी साजिश और कत्लेआम भी है। ऐसे लोग इंसानियत व बेकसूरों की कत्ल करते हैं। उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
उन्होंने सरकार पर जवाबी कार्रवाई का भरोसा जताते हुए कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार इस मामले में सख्त कदम उठाएगी। जिन लोगों की जान चली गई, उसके लिए हमें दुख और पछतावा है। हमारी कामना है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हों और जो भी इस कत्लेआम में शामिल है, उन्हें कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।”
उन्होंने आगे कहा, “अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देशों को यह मान लेना चाहिए कि जो भी देश आतंकवाद को समर्थन करता है, उन्हें कोई सहायता नहीं मिलनी चाहिए। इंटरनेशनल कम्यूनीटि को यह मानना चाहिए कि आतंकवाद का समर्थन करने वाले देश के साथ सिविलाइज्ड व्यवहार नहीं किया जा सकता। उन्हें किसी तरीके से राहत नहीं मिलनी चाहिए। यह बुजदिलों का अटैक है, जिसकी हम घोर निंदा करते हैं।”
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले की दुनिया भर में चौतरफा निंदा हो रही है। हमला मंगलवार को बैसरन घाटी में हुआ, आतंकवादियों ने आसपास के जंगलों से निकलकर लोगों पर (अधिकांश पर्यटक) अंधाधुंध गोलीबारी की। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।
सुरक्षा बलों ने बुधवार को कुछ संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें और स्केच जारी किए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, इस हमले में तीन आतंकवादियों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तलहा के तौर पर की गई है।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी