मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश आहत है। आम जन से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने आतंकियों के इस कृत्य को कायराना करार दिया है। कॉमेडियन-अभिनेता राकेश बेदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं और देश की सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह आतंकियों को करारा जवाब दें।
अभिनेता ने इंस्टग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते नजर आए, दोस्तों, मैं काम से देश के बाहर जा रहा हूं। इस वजह से एयरपोर्ट पर हूं। मुझे कुछ ही देर पहले ही यह समाचार मालूम चला कि कश्मीर में हमला हुआ है, जिसमें 27 लोगों की जान चली गई।“
अभिनेता ने आगे कहा, “ ये बहुत बड़ी क्षति है। दिल दुख रहा है कि मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना ज्यादा परेशान हूं और विवश भी महसूस कर रहा हूं। जिन्होंने यह कृत्य किया है, उन्हें इसका खामियाजा तो भुगतना पड़ेगा। सामने वाला देश है, उसे खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा। मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार उनको एक बड़ा और करारा जवाब देगी।“
राकेश बेदी से पहले अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान चली गई। आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्यों से पीड़ा के अलावा कुछ नहीं निकलता। यह वह बात नहीं है जिसे किसी का भगवान कभी स्वीकार करेगा। जैसा कर्म करोगे, वैसा फल मिलेगा। मैं इस अपूरणीय क्षति से जूझ रहे परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।“
सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हमले पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है। सलमान खान ने एक्स पर लिखा, ”कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, लेकिन अब यह नर्क में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।”
शाहरुख खान ने भी हमले की निंदा की थी और पोस्ट में लिखा था- ”पहलगाम में हुई हिंसा पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में, हम केवल भगवान से पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें।”
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी