सतना, देशबन्धु। बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की गई पांचवीं और आठवीं की परीक्षा पूरी हो गई है। परीक्षा पूरी होने के बाद अब मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है।
बताया गया है कि मूल्यांकन केंद्र शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर में कक्षा 5 वीं व आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च से प्रारंभ है।
लगाई गई ड्यूटी
बताया गयाह ै कि कक्षा 5 व 8 के कुल विषयों के 37 परीक्षा केंद्रों के, 470 बंडलों की सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए 102 प्राथमिक व 138 माध्यमिक शिक्षकों सहित अतिथि शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
रविवार को हुआ मूल्यांकन कार्य
बताया गया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर रविवार के दिन भी मूल्यांकन कार्य करने दूर दराज से आये हुए शिक्षक व अतिथि शिक्षक मूल्यांकन कार्य करते नजर आए। हलांकि उक्त मूल्यांकन कतार्ओं को अभी पिछली बार की गई उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक नहीं प्राप्त हो पाया है। जिसके चलते उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के प्रति विशेष रुचि व उत्साह नजर नहीं आ रहा है।