नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)। पांच राज्यों तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में धुआंधार प्रचार अभियान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चार दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे हैं।
पार्टी नेताओं ने कहा कि मंगलवार रात वायनाड पहुंचे गांधी एक दिसंबर तक वहां रहेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
मंगलवार को – तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन – राहुल गांधी ने गिग श्रमिकों, स्वच्छता कर्मचारियों और ऑटो चालकों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
उन्होंने एक संयुक्त जनसभा को संबोधित करने के अलावा अपनी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एक संयुक्त रोड शो भी किया।
नेता 4 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र से तीन दिन पहले 1 दिसंबर की रात को दिल्ली लौटेंगे।
पिछले 45 दिन में उन्होंने उन पांच चुनावी राज्यों में कई सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया।
वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।
–आईएएनएस
एकेजे