जबलपुर. हनुमानताल थानान्तर्गत अधेड व्यक्ति द्वारा पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कृत्य किये जाने का मामला सामने आया है. आरोपी व्यक्ति की नातिन और पीड़िता हमउम्र होने के कारण सहेली थी. पीडित अपनी सहेली के साथ खेलने उसके घर गई थी. घटना के समय आरोपी घर में अकेला था,जिसका फायदा उठाते हुए उसने बच्ची के साथ दुष्कृत्य किया.
हनुमानताल थाने में पदस्थ एसआई संगीता चौधरी ने बताया कि मोहरिया क्षेत्र में रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची की दोस्ती पड़ोस में रहने वाली हमउम्र बच्ची के साथ थी. बच्ची अक्सर सहेली के साथ खेलने उसके घर जाती थी. बच्ची बुधवार की देर शाम अपनी सहेली के घर गई हुई थी. घर में सहेली का नाना मोहम्मद इस्लाम उम्र 42 साल अकेला था. परिवार के अन्य सदस्य बाहर गये हुए थे.
अधेड व्यक्ति ने अकेले होने का फायदा उठाते हुए घर आई बच्ची के साथ दुष्कृत्य किया. इसके बाद चिप्स खरीदने के लिए 5 रुपये दिए और उसे घर भेज दिया. घर जाकर मासूम ने घर जाकर घटना के संबंध में माँ को बताया. पीडिता के परिजनों ने थाने आकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करने के बाद पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. इस शर्मसार कर देने वाली घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोष का माहौल व्याप्त है.