बीजिंग, 28 फरवरी (आईएएनएस)। दुनिया में सबसे बड़ी और निर्माण में सबसे मुश्किल पनबिजली परियोजना यानी पाईहथान जलविद्युत स्टेशन के अंतिम जनरेटर-सैट का निरीक्षण 27 फरवरी को पास हुआ। अब तक पाईहथान जलविद्युत स्टेशन के सभी 16 जनरेटर-सैट का निरीक्षण पूरा हो चुका है।
बता दें कि पाईहथान जलविद्युत स्टेशन चीन के सछ्वान प्रांत में स्थित है। जहां बिजली उत्पादन की कुल क्षमता 1 करोड़ 10 लाख किलोवाट घंटे तक जा पहुंची है।
बताया जाता है कि पाईहथान जलविद्युत स्टेशन दुनिया में दूसरा बड़ा जलविद्युत स्टेशन है। इसका औसत बिजली उत्पादन 62 अरब 44 करोड़ 30 लाख किलोवाट घंटा है, जो लगभग 7 करोड़ 50 लाख लोगों की पूरे साल में बिजली की मांग पूरा कर सकता है और करीब 5 करोड़ 20 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम कर सकता है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम