बीजिंग, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में 6 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले में मरने वाले दो चीनी नागरिकों की अंतिम विदाई की रस्म कराची अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित हुई। कराची स्थित चीनी जनरल कौंसुलर यांग युनतोंग, चीन के कार्य दल के सभी सदस्यों और पाकिस्तान के अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया।
रस्म में सभी लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने मौन खड़े रहे। उन्होंने मृतकों की शवों पर फूल मालाएं चढ़ाई। इस मौके पर चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों ने अपने भाषण में मृतकों के प्रति गहरा शोक जताया।
चीन ने पाकिस्तान से शीघ्र ही सच्चाई का पता लगाकर हमला करने वालों को सजा देने का अनुरोध किया। वहीं, पाकिस्तान ने हमलावरों को पकड़कर सज़ा देने के लिए सभी प्रयास करने और पाकिस्तान में चीनी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम सख्त करने को कहा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/