नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायोग ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 16-22 फरवरी 2023 तक पाकिस्तान के पंजाब के चकवाल जिले में स्तिथ पवित्र श्री कटास राज मंदिरों, जिन्हें किला कटास के नाम से भी जाना जाता है, की यात्रा के लिए 114 वीजा जारी किए हैं। भारत में स्तिथ पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
पाकिस्तान उच्चायोग ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने 16-22 फरवरी 2023 तक पंजाब के चकवाल जिले में प्रमुख और पवित्र श्री कटास राज मंदिरों, जिन्हें किला कटास के नाम से भी जाना जाता है, की यात्रा के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 114 वीजा जारी किए हैं। ये सभी इस दौरान पाकिस्तान की यात्रा करेंगे।
पाकिस्तानी उच्चायोग ने आगे बताया कि चार्ज डी अफेयर्स सलमान शरीफ ने इस अवसर पर हिंदू तीर्थयात्रियों को आध्यात्मिक रूप से दी गयी तीर्थयात्रा की कामना की और रेखांकित किया कि पाकिस्तान सभी धर्मों के तीर्थयात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि कटास राज पाकिस्तानी पंजाब के उत्तरी भाग में नमक कोह पर्वत श्रंखला में स्थित हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। कटास राज मंदिर का निर्माण खटाना गुर्जर राजवंश ने करवाया था। यहां एक प्राचीन शिव मंदिर है। एक तालाब के चारों ओर ये कटास राज मंदिर बनाए गए हैं और इस तालाब को हिंदू पवित्र मानते हैं।
–आईएएनएस
एसपीटी/एएनएम