जबलपुर. शासकीय शालाओं में अध्ययनरत 9 वीं और 11 वीं कक्षा के विद्यार्थी इन दिनों तनाव में हैं. इसकी वजह उनकी वार्षिक परीक्षा की तिथी की घोषणा के साथ अधूरा पाठ्यक्रम बताया जा रहा हैं. बताया जा रहा हैं कि शासकीय शालाओं के 9वीं एवं 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 3 फरवरी से हैं और अब तक उन का पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हुआ हैं.
आलम ये हैं कि अध्ययन अध्यापन कार्य से इतर अन्य शासकीय कार्यों में कथित तौर पर उलझे शिक्षकों के लिए उनका पाठ्यक्रम पूरा कराना किसी चुनौती से कम नहीं हैं जिसके चलते विद्यार्थी ही नहीं उनके अभिभावक भी तनाव में हैं.
यह बताई जा रही वजह
बताया जा रहा हैं कि शहर के साथ समूचे प्रदेश के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी हैं. जिसके अनुसार परीक्षाएं 3 से 22 फरवरी तक आयोजित होंगे. सरकारी शालाओं में विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा करना बड़ी चुनौती बन रहा है. लोक शिक्षक संचालनालय मध्य प्रदेश ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और प्राचार्यों को वार्षिक परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं.
अब सरकारी शालाओं में विद्यार्थियों का पाठ्यक्रम पूरा करना एक बड़ी चुनौती बन गया है. शिक्षकों की कमी से जूझ रही सरकारी शालाओं में इस वर्ष अतिथि शिक्षकों की भर्ती देरी से हुई है इस वजह से पाठ्यक्रम पिछड़ा हुआ है. इसके साथ ही शिक्षकों के अध्यापन कार्य से विरत अन्य शासकीय कार्यों में उलझाए जाने को भी इसकी बड़ी वजह बताया जा रहा हैं. अब देखना होगा कि वार्षिक परीक्षा तक कितना अधूरा पाठ्यक्रम पूर्ण हो पाता हैं. शिक्षकों का कहना है कि इन अव्यवस्थाओं के चलते विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक रहा हैं.
दिसंबर में होगी अर्धवार्षिक परीक्षाएं
शासकीय शालाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों को लगातार परीक्षाओं के दौर से गुजरना पड़ रहा है. जहां पहले तिमाही परीक्षाएं हुई, वहीं अब दिसंबर में अर्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित होगी और फरवरी में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. शासकीय शालाओं में पढऩे वाले 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ 1 महीने का ही समय मिलने वाला है. दरअसल शहर के साथ ही प्रदेश भर की शासकीय शालाओं में 9वीं और 11वीं की अर्ध वार्षिक परीक्षा 9 से 19 दिसंबर तक आयोजित होंगी. जिसका परिणाम 30 दिसंबर को आएगा.
ऐसे में वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ जनवरी का ही महीना रहेगा. हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित निजी शालाओं में ये स्थिति नहीं है. बताया जा रहा हैं कि निर्धारित समयावधि में ये प्रश्नपत्र जिला शिक्षा अधिकारियों को भिजवा दिए जाएंगे. इसके बाद प्राचार्य इन पेपरों को जिला शिक्षा अधिकारियों के पास से संग्रहित कर सकेंगे. कक्षा 9वीं की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और 11वीं की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी.