पानीपत, 14 जनवरी (आईएएनएस)। पानीपत के तीसरे युद्ध की ऐतिहासिक स्मृति में मंगलवार को यहां शौर्य स्थल काला अम्ब पर शौर्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हरियाणा के पानीपत की पावन भूमि पर मराठों के साथ हुए युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि यह भूमि एकता और वीरता का संदेश देती है।
देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि पानीपत की भूमि मराठाओं के खून से लथपथ है, जो इस भूमि को पवित्र बनाती है। उन्होंने कहा कि यह भूमि हमें यह संदेश देती है कि अगर उस समय हम एकजुट होते, तो अब्दाली पराजित हो सकता था।
फडणवीस ने कहा कि मराठाओं ने अपने अधूरे कार्य को पूरा किया और समूचे उत्तर भारत में हिंदवी राष्ट्र की स्थापना की। पानीपत की भूमि हमें यह सिखाती है कि अगर हम सब एक होते, तो देश को विभाजित करने वाली ताकतों को पराजित किया जा सकता था।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि शौर्य स्मारक बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण का पूरा खर्च महाराष्ट्र सरकार द्वारा उठाया जाएगा और राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण भी महाराष्ट्र सरकार द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि पानीपत की इस भूमि पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
फडणवीस ने अंत में कहा, “पानीपत का शौर्य स्मारक एकता और वीरता का संदेश देता है, और हमें यह संदेश लेकर आगे बढ़ना चाहिए कि हम सब मिलकर अपने देश को महान बनाएंगे।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे