सतना, देशबन्धु। सरकार द्वारा ग्रामीणों को समुचित पेय जल उपलब्ध कराने के लिए गांव-गांव बोर कराकर के हैंडपंप की सुविधा दी है ताकि बिना बिजली के भी पेय जल उपलब्ध हो सके। लेकिन ग्रामीणे क्षेत्रों में लगे ज्यादात हैंडपंप मेटीनेंश न होने के कारण खराब पड़े हैं या फिर रसातल में भू-जल पहुंच जाने के चलते वह हवा फेंक रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों का ज्यादा से ज्यादा समय सूखे कंठ की प्यास बुझाने के लिए पेय जल खोजने में जाता है।
2 किमी दूर से लाते हैं पानी
कोटर क्षेत्र में गर्मी की आहट शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो चुकी है यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके पानी की टंकी और हैंडपंप लगवाया गया है। लेकिन वह खराब पड़े हुए जिसकी वजह से ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते हैं।
यहां सबसे ज्यादा समस्या
बताया गया है कि कोटर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवेर के बैरिस्टर नगर में पानी की तबाही है। तो वहीं पर लखनवाह ग्राम पंचायत के विष्णु नगर, ग्राम पंचायत बिहरा के रखौदा, कोटर नगर पंचायत के हरिजन बस्ती में भी पानी की समस्या बनी हुई है। बताया गया है तकि यहां पर पानी की टंकियां भी बनी है। हैंडपंप भी है लेकिन खराब पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से लोगों को दूर से पानी डिब्बों में लाना पड़ता है।
एक वर्ष से खराब
बताया गया है कि रजरवार शाशकिय हाई स्कूल का हैंडपंप एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है। आज तक हैंड पंप के मरम्मत कार्य नहीं कराया गया है जिससे बच्चों को पानी पीने के लिए स्कूल के गेट के बाहर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। शिक्षकों ने बताया कई बार शिकायत की लेकिन पीएची विभाग सुनने को तैयार नहीं है।।