जबलपुर. लार्डगंज थानातंर्गत यादव कालोनी पुलिस चौकी के समीप स्थित एक पान दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सामग्री व 35 हजार रुपये की नगदी चुरा ले गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि संजय नगर निवासी 36 वर्षीय सतेन्द्र पासवान रोमा चटर्जी हॉस्पिटल के पास पान दुकान का संचालन करते है. बीती रात वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था.
सुबह जब दुकान पहुंचा तो दुकान के पूरे ताले टूटे हुए बाहर पड़े थे, अंदर पूरी सामग्री बिथरी पड़ी थी. गल्ले में दिनभर की बिक्री के लगभग पांच हजार रूपये एवं व्यापारियों को देने हेतु रखी राशि तीस हजार रूपये तथा दुकान में पड़े पान मसाला, सिगरेट, बीडी, अगरबत्ती एवं अन्य सामान भी गायब है. कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर नगदी रूपये एवं अन्य सामान चोरी कर ले गया.