झुंझुनू, 31 मार्च(आईएएनएस) : झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र ओला ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडऩा चाहता था। गहलोत-पायलट को भी मना करके आया था, लेकिन पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी संकट में है, इसलिए चुनाव लड़ने को तैयार हुआ।
ओला ने कहा कि वह पहले से ही विधायक हैं। मैं लोकसभा का चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं था। मैने अपनी इच्छा खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव तातिजा में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों के समक्ष भी जता दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मैंने अपने मन की कह दी थी।
लेकिन मेरे पास पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का फोन आया कि पार्टी संकट में है और आपको झुंझुनू से लोकसभा चुनाव लड़ना है। लेकिन एक बार फिर मैंने चुनाव लड़ने के प्रति अनिच्छा जाहिर की। ओला ने कहा कि मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि आप किसी को भी चुनाव लड़ा दो, मैं उसकी मदद करूंगा। लेकिन पार्टी नेताओं ने कहा कि इस संकट से आप ही उबार सकते हैं, ऐसे में आपको ही चुनाव लडऩा चाहिए। इस पर मैं चुनाव लडऩे को तैयार हो गया।
–आईएएनएस
सीबीटी/