जबलपुर, देशबन्धु. रांझी थानातंर्गत बड़ा पत्थर सरस्वती स्कूल ग्राउंड में चल रहीं शादी की एक पार्टी में बीती रात डीजे में नाचने को लेकर जमकर बवाल हुआ. जहां दो पक्ष आपस में भिड़ गये. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने चाकूओं से दनादन दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर भगद? मच गई, वहीं उक्त चाकूबाजी में चार लोगों को गंभीर चोटे पहुंची है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.
पुलिस ने बताया कि बड़ा पत्थर निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार चौधरी के भतीजे प्रशांत चौधरी की शादी की पार्टी सरस्वती स्कूल ग्राउंड में आयोजित थी. जहां सभी रिश्तेदार और समाज के लोगों के साथ अन्य परिचित के लोग भी पहुंचे थे.
पार्टी में खाना-पीना के साथ ही डीजे में नाच-गाना चल रहा था. पार्टी में शिवकुमार के ब?े भाई रामबहोर, श्यामलाल चौधरी और भतीजा संजय चौधरी व उसका दोस्त सौरव कोल भी मौजूद थे. उक्त पार्टी में लाला उर्फ संदीप चौधरी अपने साथी विपिन चौधर, मोहित केवट व बिट्टू चौधरी भी पहुंचे, जो कि नाचने को लेकर सौरव कोल व संजय चौधरी से विवाद करने लगे.
इसी बीच लाला उर्फ संदीप चौधरी के साथी विपिन चौघरी, मोहित, बिट्टू ने मारपीट शुरु कर दी. इसके बाद आरोपियों ने चाकू निकालकर दनादन वार कर दिये. जिससे रामबहोर, श्यामलाल, संजय व सौरव कोल चेहरे, हाथ, व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आ गई.
जिन्हें खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल रांझी ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है.