नागपुर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कैबिनेट के मंत्री एवं शिवसेना नेता उदय सामंत ने शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के सांसदों को तोड़ने के चैलेंज पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आगे आने वाला समय ही बताएगा कि क्या हो सकता है।
उद्धव ठाकरे के एकनाथ शिंदे को शिवसेना (यूबीटी) के सांसदों को तोड़ने का चैलेंज देने पर उदय सामंत ने कहा, “उन्होंने चैलेंज देकर जो आह्वान किया है, उस पर हमें प्रतिक्रिया करने की कोई जरूरत नहीं है। सांसदों और विधायकों के मन में क्या चल रहा है, इसका कोई भी पता नहीं लगा सकता। वो कहां और किस पार्टी में जाना चाहें, ये उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। अगर किसी परेशानी की वजह से वो रुके हुए हैं, तो थोड़े दिन बाद ये सामने आ जाएगा। आगे आने वाला समय ही बताएगा कि क्या होने वाला है।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के इंटरव्यू में 2019 की बातों को उजागर करने पर सामंत ने उनको धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “पांच साल पहले एक स्क्रिप्ट लिखकर महाराष्ट्र के मन में अफवाह फैलाने का काम कई लोग कर रहे थे। देवेंद्र जी ने उसी को बहुत खूबी के साथ बताया कि उस समय कौन अपना था और कौन झूठा था। कल लोगों के सामने ये आ गया, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। उस समय देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे। चुनाव में जो कुछ भी होता था, उसकी जानकारी उनको मिलती थी।”
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के दिल्ली चुनाव पर की जा रही टिप्पणी को लेकर उदय सामंत ने कहा कि महाराष्ट्र और दिल्ली हो गया। अब बचे हुए राज्यों में भी एनडीए आने वाला है। संजय राउत उस पर बोलते ही रहेंगे।
धनंजय मुंडे प्रकरण से ध्यान भटकाने की कोशिश करने वाले शिवसेना (यूबीटी) नेताओं के आरोप पर उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच हो रही है। हमारी पार्टी चाहती है कि संतोष देशमुख के गुनहगारों को फांसी होनी चाहिए।
–आईएएनएस
एससीएच/एएस