पालघर, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई के नजदीक पालघर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे तीन लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा पालघर रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर चौक पर बंद फाटक के पास रात लगभग 8.30 बजे हुआ। तीनों लोग ट्रैक से गुजर रही जयपुर एक्सप्रेस की चपेट में आए।
हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारी फिलहाल मृतक की पहचान करने में जुटे हैं, जबकि घायल व्यक्ति का पालघर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, जयपुर एक्सप्रेस मुंबई से गुजरात जा रही थी। एक्सप्रेस ने पालघर रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर चौक पर बंद रेलवे फाटक के पास तीन पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया, “108 एम्बुलेंस को बुलाया गया और तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है।”
विनीत अभिषेक ने कहा कि “पश्चिम रेलवे सभी से नियमों का पालन करने तथा किसी भी तरह की अनाधिकार प्रवेश न करने का अनुरोध करता है। यह उनकी अपनी भलाई तथा सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। अनाधिकार प्रवेश से रेल यात्रियों की जान को भी खतरा होता है।”
–आईएएनएस
एफजेड/