मेलबर्न, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉश इंगलिस पिंडलियों में हुए खिंचाव के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी से बाहर हो गए हैं। इंगलिस मेलबर्न टेस्ट में खेल तो नहीं रहे हैं, लेकिन तीसरे दिन सब्स्टीट्यूट फ़ील्डिंग के दौरान उन्हें यह खिंचाव महसूस हुआ।
इस वजह से वह सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया जल्द ही उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकता है। यह रिप्लेसमेंट नेथन मैक्सवीनी हो सकते हैं, जो इस सीरीज़ के पहले तीन टेस्ट मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज़ खेले थे। मैक्सवीनी ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में नंबर तीन या चार पर खेलते हैं।
इस चोट के कारण अब इंगलिस के इस सीज़न बीबीएल का भी आगे हिस्सा होने पर संदेह हो गया है। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि वह अगले महीने के आख़िर में होने वाले श्रीलंका टेस्ट दौरे तक फ़िट हो जाएंगे। श्रीलंका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया एक तैयारी कैंप के लिए यूएई जाएगा, जिसके लिए अभी 22 दिन बाक़ी है।
तेज़ गेंदबाज़ झाय रिचर्डसन भी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट दल के साथ बने रहेंगे। शनिवार को तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को पीठ दर्द की शिक़ायत उभरी थी और उन्होंने मैदान में ही उपचार लिया था। हालांकि रविवार सुबह एसईएन रेडियो से बात करते हुए कहा कि वह पूरी तरह फ़िट हैं।
–आईएएनएस
आरआर/