रीवा देशबन्धु. जिले के अतरैला थाना अंतर्गत बौलिया घाट पर देवखर से सेमरिया की तरफ जा रहे बाइक सवार को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पे पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा पिता महावीर विश्वकर्मा अपने भाई अनिल विश्वकर्मा निवासी बदौसा जिला बादा रीवा जिले के ग्राम देवखर से अपने गांव बादा बाईक से जा रहे थे जैसे ही बौलिया घाट पहुंचे वही समाने से आ रही पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दिया.
जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से रीवा भिजवाया जहा उनका उपचार चल रहा है परिजन अतरैला थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामले की कार्यवाही करते हुए वाहन सहित चालक की तलाश में जुट गई है.