जबलपुर. पाटन बाईपास में बेकाबू पिकअप वाहन ने ने टू व्हीलर चालक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौत हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोडक़र भाग गया. पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज पिकअप जब्त करते हुए चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.
माढ़ोताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया निवासी मोना उर्फ अभिनव पिता तेजीलाल बैन 36 वर्षीय का टीव्हीलर से जा रहा था. मटर मंडी पाटन बायपास में पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेड जे 0884 वाहन चालक ने उसे टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में उसे गंभीर चोटें आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर लोगों का हुजूम लग गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी चालक के संबंध में पता जासी कर रही है.