सतना, देशबन्धु। सतना जिले के कोटर थाना क्षेत्र के रजरवार में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। शुक्रवार को शादी समारोह से लौट रहे यात्रियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के 15 लोग घायल हो गए। घटना रजवार गांव के पास की है।
कोटर थाना प्रभारी दिलीप तिवारी के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप वाहन मोड़ पर पलट गया।
20-25 लोग थे सवार
पिकअप में करीब 20-25 लोग सवार थे। सभी रीवा के साकेत परिवार के सदस्य थे। घायलों में 5 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल में भतीज़् कराया गया है। साकेत परिवार के सदस्य दो दिन पहले रीवा से अबेर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। सूचना मिलते ही कोटर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को निजी और सरकारी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।