नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में अमेरिका से डिपोर्ट करके लाए जा रहे भारतीय नागरिकों के संदर्भ में मान से सवाल किया। उन्होंने कहा कि मान को सामने आकर जवाब देना चाहिए कि आखिर पंजाब के भोले-भाले बच्चे गए कैसे? भेजा किसने?
तरुण चुघ ने मुख्यमंत्री मान से सवाल किया, “आखिर जिन दलालों ने इन बच्चों को विदेश भेजा, उनके खिलाफ आपने अब तक क्या कार्रवाई की?”
उन्होंने मुख्यमंत्री मान पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसके विपरीत वह राजनीति करने में लगे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
भाजपा नेता ने दावा किया कि पिछले आठ साल से पंजाब बैक गियर पर चल रहा है। उद्योग, किसान और व्यापार, सब कुछ पूरी तरह से ठप हो चुका है। फर्जी ट्रेवल एजेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में ‘आप-दा’ की सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। पंजाब सरकार ने एक भी योजना युवकों के लिए नहीं बनाई। हर मोर्चे पर यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई।
इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा था, उस वक्त तानाशाह के शहंशाह (अरविंद केजरीवाल) गरीबों के पैसों से अपने लिए आलीशान ‘शीश महल’ तैयार कर रहे थे।”
भाजपा नेता ने दावा किया कि इस ‘शीश महल’ को तैयार करने में 170 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। इतना ही नहीं, कई अधिकारियों के फ्लैट भी तोड़े गए। केजरीवाल ने 11 साल तक दिल्ली के लोगों को धोखे में रखा। आम आदमी पार्टी की सरकार में अनेक घोटाले देखने को मिले, जिनमें शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला सहित कई अन्य घोटाले शामिल हैं। इन्हीं घोटालों से परेशान होकर दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया।
उधर, उन्होंने रेवंत रेड्डी के बयान की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी का बयान निंदनीय, जातिवादी, कष्ट देने वाला, भेदभावपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी स्थिति में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, पूरी दुनिया में भारत को नई उम्मीदों के साथ देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में रेवंत रेड्डी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति का सवाल उठा रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।
दरअसल, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछड़े वर्ग से नहीं हैं, बल्कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कानूनी तौर पर पिछड़े वर्ग में शामिल हुए थे। उनके इसी बयान पर अब तरुण चुघ ने यह प्रतिक्रिया दी।
गौरव गोगोई की पत्नी पर लगे आरोपों के संदर्भ में भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई की पत्नी एजिलाबेथ का आईएसआईएस के साथ संपर्क होना देश की सुरक्षा के लिए एक तरह से खतरा है। मैं कहूंगा, यह देश की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे गौरव गोगोई पर उठ रहे सवालों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं। क्या एजिलाबेथ के बारे में जानकारी होने के बावजूद गौरव गोगोई ने उनसे बातचीत की। वहीं, शादी के आठ साल बाद एजिलाबेथ ने भारतीय नागरिकता तक नहीं ली। देश बार-बार कांग्रेस नेतृत्व और गोगोई से इस संबंध में सवाल कर रहा है।
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे