गोसलपुर. एन.एच. 30 मे पुलिस थाना गोसलपुर डायबर्सन चौराहा से लेकर स्टेशन तिराहा बरनू तिराहा तक सड़क के बीचों बीच एनएचएआई विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी वहीं डायवर्सन चौराहों पर हाई मास्क लाइट भी लगाई गई थी परंतु अज्ञात कारणो से पिछले दो माह से स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात्रि कालीन हाईवे की सड़क पर घुप्प अंधेरा छाया रहता है क्षेत्र के जागरूक नागरिक हेमचंद असाटी एडवोकेट राकेश पाठक रघ्घू पटैल अनिल सराफ शशिभूषण दुबे बिहारी रजक ने इस आशय की शिकायत टोल फ्री नंबर 1033 में अपनी शिकायत दर्ज कराई दी है परंतु शिकायत किए हफ्तो हो गये है अभी तक स्ट्रीट लाइट चालू नहीं हुई जिससे रात्रि कालीन समय पर पैदल चलने वाले राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें की हाई मास्क लाइट के कारण एन.एच. 30 पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहती थी जिससे रात्रि कालीन सड़क मे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता था.
बारिश के इस मौसम मे सडक पर मवेशियों का झुंड बैठा रहता है अंधेरे के कारण रोज सडक हादसे हो रहे परंतु पिछले दो माह से स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण लोग परेशानी का सामना कर रहे है इस संबंध में सबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है परंतु किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया स्थानीय लोग जीवन लाल गुप्ता राजेश सिंह मनीष पटैल श्वेतांक पालीवाल का कहना है की अब शीघ्र ही इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर सहित एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से की जावेगी.