बीजिंग, 10 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में चीन में सांस्कृतिक उद्यमों ने 11 खरब 56 अरब 60 करोड़ युआन का मुनाफा हासिल किया, जो गत वर्ष से 30.9 प्रतिशत ज्यादा है। कारोबार आय की मुनाफा दर 8.93 प्रतिशत थी, जो गत वर्ष से 1.55 प्रतिशत अधिक रही।
आंकड़ों के अनुसार पिछले साल के अंत तक सांस्कृतिक उद्यमों की संपत्ति 196 खरब 20 अरब युआन थी, जिसमें पिछले साल के अंत से 7.6 फीसदी इजाफा हुआ। वर्ष 2023 में नये व्यावसायिक मॉडल के स्पष्ट विशेषता संपन्न 16 व्यावसायिक वर्गों में कारोबार आय 52 खरब 39 अरब 50 करोड़ युआन रही, जो गत वर्ष से 15.3 प्रतिशत अधिक रही।
नये व्यावसायिक मॉडल की स्पष्ट विशेषता संपन्न सांस्कृतिक उद्यमों में स्मार्ट सांस्कृतिक साजो-सामान, डिजिटल प्रकाशन, मल्टी मीडिया गेम्स एनिमेशन, इंटरनेट सर्चिंग सेवा, मनोरंजन के लिए ड्रोन का निर्माण, इंटरनेट व अन्य सूचना सेवा प्रदान करने वाले उद्यम शामिल हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/