नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने गुरुवार को संसद में सरकार के उस जवाब पर जम कर आलोचना की कि पिछले पांच वर्षों में कोई नया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) और भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नहीं खोला गया है। कांग्रेस ने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतना झूठ क्यों बोलते हैं?
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ”पीएम मोदी ने अमेरिका में कहा था कि आज भारत में हर साल एक नया आईआईटी और एक नया आईआईएम बन रहा है। अब सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि पिछले 5 साल में एक भी नया आईआईटी और आईआईएम नहीं खोला गया है। फिर पीएम मोदी इतना झूठ क्यों बोलते हैं?”
कांग्रेस की यह टिप्पणी तब आई जब शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि वर्तमान में देश में 23 आईआईटी और 20 आईआईएम हैं।
सरकार ने एक सवाल के जवाब में कहा, “पिछले पांच वर्षों में कोई नया आईआईटी या आईआईएम नहीं खोला गया है।”
–आईएएनएस
एसकेपी