जबलपुर. माढ़ोताल थानातंर्गत चुंगी नाका क्षेत्र स्थित कलारी शराब दुकान के समीप स्नेक्स की दुकान लगाने वाले एक युवक और उसके पिता पर तीन असमाजिक तत्वों ने पैसे मांगने पर जमकर मारपीट की. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि आकाश पटैल उर्फ छोटू 25 वर्ष निवासी दीक्षित कालोनी चुंगी नाका कलारी की शराब दुकान के बाजू मे कटंगी रोड़ पर नमकीन स्नेक्स की दुकान लगाता है. बीती रात लगभग 11 बजे वह अपने पिता सीताराम पटैल के साथ अपनी नमकीन स्नेक्श की दुकान पर था, तभी गोपी नामदेव ने छोटू नाम के लड़के को उसकी दुकान में सामान लेने हेतु भेजा था. जिसे उसने सामान दिया और पैसे मांगे तो बोला बाद में दूंगा.
आकाश ने उधारी करने से मना किया तो छोटू पैसे देकर चला गया. उसके कुछ बाद गोपी नामदेव, शिवा नामदेव और छोटू उसकी दुकान के सामने आये और बोले के तूने सामान के पैसे कैसे लिया, चल वापस कर, हमें शराब पीना है. आकाश ने पैसे लौटाने से मना किया तो तीनों ने एक राय होकर गाली गलौज करते हुए आकाश के साथ मारपीट शुरु कर दी.
गोपी ने आकाश को उठाकर पटक दिया. आकाश के पिता सीताराम बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ धक्का मुक्की कर गिरा दिया. आकाश के मौसेरे भाई व अन्य लोगों ने बीच बचाव किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.