जबलपुर. पनागर थानातंर्गत ग्राम इमलिया में बीती रात कचरा फेंकने की बात पर हुए विवाद में पड़ोसी पिता-पुत्र और पोते पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इमलिया निवासी 19 वर्षीय दिपांशु बर्मन की बहन बीती रात करीब आठ बजे कचरा फेंकने के लिये गई थी. जिससे मोहल्ले के बृजेश राजपूत ने गालीगलौज शुरु कर दी. बहन की चीख पुकार सुन दिपांशु व उसके पिता कमलेश बर्मन व दादा कंछेदी लाल बर्मन बीच बचाव करने पहुंचे तो दूसरे पक्ष बृजेश के परिजन रब्बू राजपूत, संदीप राजपूत व हुकुम सिंह भी लाठी-डंडे लेकर पहुंच गये.
दलित परिवार को मारने के बाद दर्ज करवाई एफआईआर
जिन्होंने कंछेदी लाल पर हमला कर दिया, कमलेश ने अपने पिता कंछेदी लाल को बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने कमलेश पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिससे कंछेदी व उसके पुत्र कमलेश को गंभीर चोट आ गई. दिपांशु के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की. सभी घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिये पनागर के शासकीय अस्पताल में भिजवाया गया.
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ब्रजेश सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष, रब्बू उर्फ रवि राजपूत उम्र 28 वर्ष, संदीप राजपूत उम्र 18 वर्ष, हुकुम सिंह उम्र 55 वर्ष को अभिरक्षा में लेते उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.