जबलपुर, देशबन्धु. हनुमानताल पुलिस तथा क्राईम ब्रांच ने दबिश देकर फकीर चंद्र अखाड़े के पास कार में बैठे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल,रिवॉल्वर,एयर गन तथा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह किसी वारदात को अंजाम देने कार में सवार होकर आये थे.
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिद्ध बाबा रोड फकीरचंद अखाड़ा के पास एक कार में हथियार लेकर बैठे व्यक्ति किसी आपराधिक वारदात को अंजाम बैठे हुए है.
सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना हनुमानतल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए कार की घेराबंदी करते हुए उसमें बैठे व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को एक पिस्टल ,एक रिवाल्वर,एयर गन तथा 6 कारतूस बरामद किये. गिरफ्तार युवक हिमांशु कोरी उर्फ कल्लू कोरी उम्र 36 साल निवासी सती चौक बड़ी खेरमाई हनुमानताल थाने का निगरानीशुदा बदमाश है.
आरोपी अफसर अली अफसर अली थाना हनुमानताल का गुंडा बदमाश है तथा शिवा सोनकर भी अपराधी प्रवृत्ति का है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत आवष्यक कार्यवाही की.