जबलपुर. अधारताल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार 5 हजार रूपये के इनामी शातिर बदमाश आरोपी अंकुश पाण्डे को तब धरदबोचा जब वह एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूसों सहित किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था. आरोपी के विरूद्ध पूर्व से 17 अपराध पंजीबद्ध हैं. आरोपी के कब्जे से फायर आम्र्स पिस्टल एवं 4 कारतूस जब्त किए गए.
टीआई अधारताल राजकुमार खटीक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपियो एवं आदतन गुंडा बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है.
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना अधारताल की टीम द्वारा आरोपी को 1 पिस्टल एवं 4कारतूस सहित रंगे हाथ पकड़ा गया है. श्री खटीक ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अंकुश पाण्डे पिस्टल लिये कोई घटना को अंजाम देने की फिराक में अधारताल तालाब के पास खड़ा हं. सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई.
जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खड़ा दिखा, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. आरोपी बड़ादेव मंदिर के पास सुहागी अधारताल निवासी 26 वर्षीय अंकुश पांडे को घेराबंदी कर पकड़ा गया. आरोपी की तलाशी लेने पर कमर में एक पिस्टल खोंसे था इसके साथ ही मैगजीन में 4 कारतूस लोड थे.
आरोपी के कब्जे से पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस जब्त किए गए. आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल, कारतूस कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है. पुलिस के अनुसार आरोपी अंकुश पाण्डे शातिर अपराधी प्रवृति का युवक है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बलवा कर मारपीट कर तोडफ़ोड़, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम आम्र्स एक्ट के 17 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं.
थाना अधारताल के हत्या के प्रयास के प्रकरण मे फरार था जिसकी गिरफ्तारी कर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 5 हजार रूपये का इनाम उद्घोषित किया गया था. आरोपी की अवैध शस्त्र सहित धरपकड़ में उप निरीक्षक राहुल बघेल, आरक्षक आशीष, रूपेश एवं सैनिक सत्यम बिलोहा की सराहनीय भूमिका रही.